Photo Saaf Karne Wala Apps in Hindi – 2024 Updated List

4.5/5 - (2 votes)

इंटरनेट की दुनियाँ में सोश्ल मीडिया पर फोटो का साफ होना हमारे चरित्र के साफ होने से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। काफी बार हम किसी मोबाइल के कैमरा से फोटो क्लिक करते है तो हमारी फोटो की क्वालिटी साफ नहीं आती है यां फोटो में कोई unwanted object आ जाता है, जिसे हम रिमूव करना चाहते है। इसके लिए हमें Photo Saaf Karne Wala Apps की जरूरत पड़ती है।

किसी भी फोटो साफ करने के वैसे तो हजारों एप्प गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे। परंतु उनमें से अधिकतर एप्प यां तो सही ढंग से काम नहीं करेंगे, यां फिर फोटो साफ करने के बाद डाउनलोड करने को कोशिश करेंगे तब प्रीमियम वर्शन खरीदने को कहेंगे।

ऐसे में हम आपके लिए प्ले स्टोर के कुछ सबसे बढ़िया फोटो साफ करने वाला ऐप्स की लिस्ट लेकर आयें है। इन एप्प को आप फ्री में इस्तेमाल करके अपनी फोटो को साफ कर पाएंगे और आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे। हम इन सभी फोटो साफ करने वाला ऐप डाउनलोड कहाँ से करें इसके बारे में भी बताएँगे।

10 से ज्यादा फोटो साफ करने वाला ऐप्स लिस्ट

  1. PicsArt : Photo Saaf Karne Ki App
  2. Face Blemish Remover
  3. FaceApp : Face Editor
  4. PixelUp
  5. Photo Lab Picture Editor Art
  6. Remini : Photo Saaf Karne Ke Liye App
  7. Photo Editor Polish
  8. YouCam Perfect
  9. Snapchat Camera

PicsArt : Photo Saaf Karne Ki App

आपने कभी भी अपने मोबाइल से क्लिक की हुई फोटो को एडिट की है तो आपने picsart का नाम जरूर सुना होगा। मोबाइल से Photo Editing की दुनियाँ में PicsArt एक धुरंधर एप्प है।

इस एप्प में आप अपनी फोटो को साफ करने के साथ साथ उस पर ईफेक्ट भी लगा सकते है। PicsArt में आप अपनी फोटो को साफ करने के लिए फ्री में HDR1, Noise, Sharpen, Film2 जैसे Effects का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यहाँ आपको Retouch का ऑप्शन मिलता है, जो आपकी Skin Tone चेंज करने, Eye Color को Change करने में मदद करता है। आप इसके Face Fix, Smooth, Hair Color जैसे फ़िल्टर की मदद से अपनी फोटो को साफ करके चार चाँद लगा सकते है।

मैं अपनी फोटो को साफ करने और एडिट करने के लिए खुद PicsArt का इस्तेमाल करता हूँ। आप ज्यादा फीचर लेने के लिए इसके प्रीमियम वर्शन को खरीद सकते है। PicsArt फोटो साफ करने वाला ऐप प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते है।

PicsArt के फीचर

  • PicsArt में Crop, Face Crop, Shape Crop, Dispersion, Clone, Remove, Stretch, Motion जैसे 25 से ज्यादा Tools मिल जाते है।
  • फोटो में लगाने के लिए FX, B&W, Blur, Colors, Aristic, Sketch, Magic, Paper जैसे अनेक Effects Category मिलती है जिनमे काफी सारे फ्री ईफ़ेक्ट्स है।
  • फोटो को साफ करने के लिए Retouch में आप Smoth, Face Fix, Skin Tone, Hair Color, Eye Color, Red Eyes जैसे Artificial Intelligence Tools मिलेंगे।
  • Photo का Background Remove करने का फीचर है।
  • Photo पर Text का इस्तेमाल कर सकते है।
  • Mask, Border, Lens Flare और फोटो पर फ्रेम लगाने के अलग अलग फीचर मिलते है।
  • PicsArt में आप फोटोस के Collages, Frames, Freestyle आदि तैयार कर सकते है।
  • अपनी सोश्ल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिए आप DP तैयार कर सकते है।

PicsArt मोबाइल के लिए एक फुल्ल प्रॉफेश्नल फोटो एडिटिंग का टूल है। इस फोटो साफ करने वाले एप्प पिक्सआर्ट को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Face Blemish Remover –

फोटो साफ करने वाला ऐप्स में Face Blemish Remover कमाल का एप्प है। काफी सारे लोगों के चेहरे पर पिंपल होते है, जो फोटो क्लिक करते वक्त फोटो में भी साफ नजर आते है। ऐसे में हम उन्हे अपनी फोटो से साफ करके अच्छा फोटो दिखाना चाहते है।

आप अपने फ़ेस पर जो पिंपल है उन्हे अपनी फोटो से हटाना चाहते है तो Face Blemish Remover App आपकी अच्छी ख़ासी मदद कर सकता है। इस एप्प में आप अपनी फोटो के पिंपल पर क्लिक करके One Click में हटा सकते है।

इसके अलावा इस एप्प में अलग अलग लेंस मिलते है। लड़कियों के लिए यह एप्प काफी काम का है क्योंकि इसके अंदर फोटो के MakeUp करने के बहुत ज्यादा फीचर मिलते है। प्ले स्टोर पर इस एप्प को 5 मिलियन डाउनलोड और 4.3 स्टार की 54 हजार रेटिंग है।

Face Blemish Remover के फीचर –

  • Face Blemish और पिंपल फोटो से रिमूव कर सकते है।
  • Eyes के लिए अलग अलग लेंस इस एप्प में फ्री मिलते है।
  • Hair Changes और Crown Sticker इस एप्प में काफी सारे मिल जाते है।

FaceApp : Face Editor

FaceApp Technology Ltd के द्वारा तयार यह एप्प फोटो साफ करने की दुनियाँ और एडिटिंग में काफी पॉपुलर है। इसकी मदद से आप अपनी इमेज को ओल्ड एज में कन्वर्ट कर सकते है।

FaceApp आपको अपनी इमेज को यंग दिखाने, फोटो में कलर इफैक्ट देने वाले प्रीमियम फीचर देता है। आप अपनी पसंद का Hairstyle इस एप्प की मदद से फोटो में लगा सकते है।

Girls इस एप्प की मदद से अपनी फोटो में Makeup कर सकते है। अगर आपकी इमेज में आपने स्माइल नहीं की है तो इस एप्प की मदद से अपने चहरे पर स्माइल लगा सकते है।

आप अपनी प्रोफ़ाइल पर कोई प्रॉफेश्नल फोटो लगाने के लिए Background Change कर सकते है। 100 मिलियन से भी अधिक इन्स्टाल वाले इस एप्प को 4 मिलियन से अधिक 4.4 स्टार की रेटिंग है।

FaceApp के फीचर –

  • Impression Filter मिलते है।
  • फोटो में हैयरस्टाइल और हैयर कलर बदल सकते है।
  • Creative Light Effect फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
  • अपनी फोटो के Acne और ब्लेमिशेस हटा सकते है।
  • 60 High क्व्लइटी के फ्री फ़िल्टर मिलते है।

ईसके अलावा भी आपको इस एप्प में अनेक फीचर फ्री वर्शन में मिल जाते है।

PixelUp

PixelUp Photo की क्वालिटी Inhance करने के लिए काफी यूजफूल एप्प है। Pixelup App से आप Artificial Intelligence की मदद से अपनी black & white फोटो को भी Colorize कर सकते है।

इसके अलावा भी इस एप्प के अंदर आप अपनी Face Details को Improve, Photo को Animated कर सकते है।

काफी बार हमारे पिता यां दादाजी की कोई ओल्ड फोटो होती है, जो काफी कट फट चुकी होती है, इस प्रकार की फोटो को PixelUp App की artificial intelligence की मदद से आप Restore कर सकते है।

अपनी प्रोफ़ाइल पर लगाने के लिए आप इस photo saaf karne wala app से अपनी फोटो का AI Avatar Create कर सकते है।

PixelUp आपकी किसी कम क्वालिटी की फोटो की क्वालिटी को बड़ी आसानी से Inhance कर सकते है।

PixelUp App के प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड और 3.8 स्टार की रेटिंग है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। प्रीमियम और फ्री दोनों वर्शन इस एप्प के मौजूद है।

PixelUp के फीचर

  • Enhance Quality Your Low Quality Photo
  • Smoth Face और इमेज को कर सकते है।
  • Black & White Photo को आसानी से Colorize कर सकते है।
  • AI Avatar Free Create
  • Weekly, Monthly, 3 Monthly & Annual Subscription मौजूद है।
  • प्ले स्टोर का टॉप 8th Top Grossing in Photography App है।

Photo Lab Picture Editor Art

अगला फोटो साफ करने वाला ऐप Photo Lab Picture Editor Art है। इस एप्प को Linerock Investments LTD की कंपनी ने डेवेलोप किया है। इसके 100 मिलियन डाउनलोड प्ले स्टोर पर और 4.2 स्टार की रेटिंग है।

इसमें आप अपनी फोटो की किसी भी प्रकार की एडिटिंग और साफ सफाई कर सकते है। अपनी फोटो का Background आपको पसंद नहीं है तो वन क्लिक पर अपनी फोटो का Background Change किया जा सकता है।

अपनी किसी भी फोटो को आर्ट में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा आपको हजारों में फ्री फ़िल्टर मिलते है जो अपनी फोटो में इस्तेमाल किए जा सकते है। हर कैटेगरी के फ़िल्टर Available है।

Photo Lab Picture Editor Art 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 4.2 स्टार रेटिंग के साथ में टॉप photo ko saaf karne wala app पर शामिल है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

Photo Lab के फीचर

  • Neural Art Style
  • Photo Frame Available
  • 60+ Realistic Photo Effects मौजूद है।
  • अपनी फोटो को फ्री में Montages कर सकते है।
  • अपनी एक से ज्यादा फोटो को कोलाज बना सकते है।

Remini : Photo Saaf Karne Ke Liye App

इन सबमें अगला नाम Bending Spoons द्वारा डेवेलोप Remini App का नाम शामिल है। इसके अंदर भी आप AI की मदद से अपनी फोटो को साफ कर सकते है। यह एक फोटो और विडियो एडिटर दोनों ही है।

Old Photo को इस एप्प के द्वारा भी आसानी से Recover किया जा सकता है। आपकी Portraits की क्वालिटी लो है तो इसे हाइ क्वालिटी में कर सकते है।

photo saaf karne wala app

इसके साथ आप अपनी विडियो को एडिट, विडियो क्वालिटी Enhance और अलग अलग विडियो इफैक्ट लगा सकते है।

काफी बार हमारी फोटो की रेसोल्यूशन कम होती है तो यह एप्प AI की मदद से Resolution Increase कर देता है।

Remini, Play Store के नंबर वन (#1) top free in photography में शामिल है। 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड और 4.4 स्टार रेटिंग इस एप्प की है।

Remini के फीचर

  • Artificial Intelligence पर आधारित एप्प है।
  • Video Editing और Photo साफ एक एप्प में कर सकते है।
  • Photo quality increase कर सकते है।
  • Old image की क्वालिटी increase कर सकते है।
  • फ्री वर्शन में बहुत से फीचर available है।
  • Unblur और आउट ऑफ फोकस फोटो को शार्प कर सकते है।

Photo Editor Polish

मेरे सबसे पसंदीदा फोटो साफ करने वाला ऐप्स में इसका नाम शामिल है। इसके अंदर आप फोटो में aesthetic filters इस्तेमाल कर सकते है। अपनी फोटो के अंदर sky को बदलकर बढ़िया लगा सकते है।

आप चाहे तो अपने फ्रेंड, भाई बहन आदि की फोटो का इस्तेमाल करके कोलाज बना सकते है। इस एप्प का सबसे शानदार फीचर अपनी किसी भी फोटो में से unwanted object को remove करने का ऑप्शन है।

इसकी मदद से आप अपनी फोटो में आए किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर पाएंगे। अपने फेस पर मौजूद धाग दब्बों को आप face retouch की मदद से क्लियर कर पाएंगे।

आपकी इमेज dslr camera से क्लिक न हो तो भी इस photo ko saaf karne wala app से आप अपनी फोटो को AI blur कर पाएंगे। अपनी फोटो को HD में save करके किसी भी social media platform पर direct save कर सकते है।

Photo Editor Polish के फीचर

  • अपनी इमेज से कोई भी ऑब्जेक्ट वॉटरमार्क, लॉगो रिमूव कर सकते है।
  • AI आधारित आपको one click background cut out मिलता है।
  • अलग अलग Effect, Glitch, Drip, Light FX, Cartoon Effect है।
  • Free Filter को अपनी इमेज पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Blur background पर motion और zoom effect इस्तेमाल किए जा सकते है।
  • 100+ premium font का फ्री इस्तेमाल कर सकते है।
  • Body reshape, selfies retouch जैसे premium option है।

YouCam Perfect

किसी जमाने में YouCam Perfect आपको हर मोबाइल में मिलता था। फोटो साफ करने वाले एप्प में YouCam काफी पॉपुलर है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो सेलफ़ी को आसानी से क्लियर और साफ बना सकते है।

इसमें magic retouch के इस्तेमाल से automatic outstanding photo बना सकते है। अपनी फोटो पर layer up की मदद से किसी भी object को add कर पाएंगे।

अलग अलग फ़िल्टर का इस्तेमाल करके फोटो को अलग लेवल का तैयार कर पाएंगे। मैजिक ब्रुश YouCam में फोटो creative बनाने में काफी मदद करता है।

अपनी फ़ेस शेप चेंज, टीथ व्हाइट, स्माइल, फ़ेस टोन आदि बदल पाएंगे। अपनी फोटो में कोई ही unwanted object को YouCam आसानी से रिमूव कर देता है, बिना किसी निशान को छोड़े।

फोटो decorate करने के लिए इसमें अनेक स्टिकर, टेक्स्ट, फ्रेम मिल जाएंगे। इसे प्ले स्टोर से आप फ्री डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

YouCam के 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड, 4.3 स्टार की रेटिंग प्ले स्टोर पर है। top grossing in photography में 10 नंबर पर शामिल है।

YouCam Perfact के फीचर

  • Memories create कर सकते है।
  • Free के फ़िल्टर, ग्लिच, brush इस्तेमाल कर सकते है।
  • Unwanted object को इमेज से रिमूव करने का ऑप्शन है।
  • One click में background remove कर पाएंगे।
  • Collages, Frames effect आपको बहुत से देखने को मिलते है।
  • Face, body shape retouch करने के अलग अलग ऑप्शन है।

Snapchat Camera

हम में से इस photo sharing app का इस्तेमाल जरूर करते है। इसकी मदद से भी आप अपनी फोटो को साफ कर सकते है, snapchat और instagram एक बढ़िया फोटो को साफ करने वाला ऐप है।

जिसमें आप फ्री में अपनी क्लिक की हुई इमेज पर फ़िल्टर को लगा सकते है। कोई टेक्स्ट लिख सकते है, यां funny emoji का इस्तेमाल कर सकते है।

फोटो साफ करने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिंक

काफी सारे लोग इन फोटो साफ करने के एप्प को डाउनलोड करने का लिंक कहाँ है? इसके बारे में सोच रहे होंगे। तो मैं आपको बता दूँ की इन एप्प के नाम को आप प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

ये सभी के सभी photo saaf karne wala apps आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे। इनमें ज़्यादातर सभी एप्प के फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन है, आप अपनी सुविधा के अनुसार उनका इस्तेमाल कर सकते है।

इन एप्प को प्ले स्टोर के अलावा Apple Store और एप्प की official website से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

निष्कर्ष –

मैंने आपके साथ में आपकी फोटो को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप्प की जानकारी दी है। हमने इन photo saaf karne wala apps का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और इन एप्प में कौन कौन से फीचर है, इसके बारे में बता दिया है।

आप अपनी जिस हिसाब से फोटो को साफ करना चाहते है, उसके हिसाब से फीचर मेच करने वाले एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। आपको और ज्यादा फीचर किसी एप्प में चाहिए होगा तो आपको प्रीमियम वर्शन भी लेना पड़ सकता है

Leave a comment