Phone Pay se Bank Account Kaise Hataye – सारी जानकारी

5/5 - (1 vote)

डिजिटल होते इंडिया के साथ साथ हर कोई ऑनलाइन पैसे का लेनदेन पसंद करता है। ऐसे में आज हर किसी के मोबाइल फोन में फोन पे, पेटीएम, गूगल पे जैसे एप्प देखने को मिल जाते है। इन सब में फोन पे काफी प्रचलित है।

काफी बार हम फोन पे से पेमेंट करते है तो पेमेंट नहीं हो पाती है, यां फिर ऑनलाइन हमारा पैसा भी ज्यादा लगता है क्योंकि हम हर जगह मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करते रहते है। ऐसे में कई बार अधिकतर लोग अपना फोन पे अकाउंट डिलीट करने के बारे में सोचते है

अगर आपको भी कभी फोन पे अकाउंट डिलीट करने की जरूरत पड़े तो आज हम यहाँ Phone Pe Account Delete Kaise Kare इसके बारे में बताएँगे। फोन पे अकाउंट डिलीट करने के साथ साथ आप अपना बैंक अकाउंट फोन पे से कैसे डिलीट करें इसके बारे में भी डिटेल्स में बताने वाले है।

जरूर पढ़ें : Airtel सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएँ

Phone Pe se Bank Account Delete Kaise Kare – 2 मिनट में

सबसे पहले हम आपको अपने फोन पे से बैंक अकाउंट को डिलीट कैसे करें? इसके बारे में बताते है ताकि आप अपना बैंक अकाउंट को आसानी से हटा सकें

स्टेप 1: फोन पे लॉग इन करें

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में फोन पे एप्प को ओपन करके उसमें पासवर्ड यां पिन लगाकर लॉग इन कर लेना है।

स्टेप 2: प्रोफ़ाइल में जाएँ

फोन पे में आपको लेफ्ट साइड में टॉप कोर्नर पर अपनी फोटो वाले सेक्शन पर क्लिक करके प्रोफ़ाइल को ओपन करना है।

स्टेप 3: Received Money पर क्लिक करें

आपको अपनी प्रोफ़ाइल के अंदर Received Money वाले सेक्शन में UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Manage करें

यहाँ पर आप देख सकते है की आपकी यूपीआई आईडी का क्यूआर कोड और UPI ID और Manage Number का सेक्शन दिखाई देगा। आप यहाँ पर जाएंगे तो आपको अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे।

स्टेप 5: अकाउंट रिमूव करें

यहाँ पर आप स्क्रॉल डाउन करते हुए सबसे नीचे चलें जाएँ, जहां आप लाल रंग में Unlink Bank Account के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आप यहाँ से अपना यूपीआई पिन लगाकर कन्फ़र्म करके फोन पे से बैंक अकाउंट को आसानी से रिमूव कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Jio Phone me Ringtone Kaise Set Kare

फोन पे से बैंक अकाउंट रिमूव करते समय किन बातों का ध्यान रखें

अगर आप अपना फोन से अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले किसी दूसरे बैंक अकाउंट को जोड़कर उसे Primary Account सेट कर दें। ताकि आपके फोन पे पर कोई पेमेंट आती है तो वह आपके उस बैंक अकाउंट में आ सके।

निष्कर्ष

काफी सारे दोस्तों को अपने फोन पे एप्प के अंदर बैंक अकाउंट को हटाने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी। हमने शॉर्ट तरीके से कम समय में बिना फोन पे अकाउंट डिलीट किए अपने बैंक अकाउंट को कैसे हटाएँ इसके बारे में बता दिया है।

अगर आपको अपना बैंक अकाउंट फोन पे से हटाने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट में हमसे पूछ सकते है। और आर्टिक्ल ने आपकी मदद की तो इसे अपने बाकी दोस्तों के साथ भी शेयर करना न भूलें।

जरूर पढ़ें : 50 KB का Photo Kaise Banaye Online मोबाइल से

Leave a comment