Youtube se video Download Kaise Kare – मोबाइल और पीसी के तरीके

Rate this post

आज के समय में हर कोई यूट्यूब पर विडियो देखना पसंद करते है। ऐसे में काफी बार हम कहीं ट्रैवल करना चाहते है तो यूट्यूब की विडियो को डाउनलोड करके रखना चहटे है, ताकि ट्रैवल करते समय इंटरनेट न चले तो उन्हे देख सकें। ऐसे में आज हम आपको Youtube से Mobile और PC में Video Download Kaise Kare इसके अलग अलग तरीके बताने वाले है।

इन तरीकों की मदद से आप अपनी पसंद की किसी भी विडियो को मोबाइल यां लैपटॉप की मेमोरी में सेव करके रख सकते है। तो चलिये यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के उन तरीकों के बारे में जानते है।

गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें

यूट्यूब विडियो PC यां लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें

काफी सारे लोग अपने पीसी में ज्यादा समय बिताते है, ऐसे में उन्हे काफी बार यूट्यूब विडियो को अपने लैपटॉप यां कंप्यूटर में डाउनलोड करने में दिक्कत आती है।

SaveFrom वैबसाइट से यूट्यूब विडियो सेव

पीसी में यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने का इससे आसान कोई तरीका नहीं है।

स्टेप 1: विडियो लिंक कॉपी करें

इसके अंदर आप जो भी यूट्यूब विडियो को पीसी में डाउनलोड करना चाहते है। उस विडियो को प्ले कर लेना है और उसके बाद उस विडियो के URL को आप कॉपी कर लें।  

स्टेप 2: Savefrom.net पर विडियो लिंक पेस्ट करें

यूआरएल कॉपी होने के बाद आप दूसरी टैब में savefrom.net वैबसाइट को ओपन करके उसमे वह विडियो का लिंक पेस्ट कर दें।

SaveFrom Site Youtube Video Download

स्टेप 3: विडियो क्वालिटी फॉर्मेट चुने और डाउनलोड करें

इसके बाद में आपको उस विडियो को डाउनलोड करने के अलग अलग फॉर्मेट और विडियो क्वालिटी की लिंक आपके सामने आ जाते है।

आप जिस भी क्वालिटी में और फॉर्मेट को विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसके आगे बने बटन पर क्लिक करके अपने लैपटॉप में विडियो डाउनलोड कर सकते है।

Savefrom वैबसाइट से आप यूट्यूब विडियो को एमपी3 फॉर्मेट में ऑडियो के रूप में भी सेव कर सकते है। इसके साथ ही यह आपको बिना वॉइस के विडियो डाउनलोड करने का फीचर भी देता है।

व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?

SS Youtube से यूट्यूब की विडियो पीसी में डाउनलोड करें

SS Youtube एक बहुत ही सिम्पल सी वैबसाइट है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप में किसी भी विडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप 1: यूट्यूब विडियो का लिंक कॉपी करके रखें

आपने यूट्यूब की जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उसके लिंक को कॉपी करके लाएँ।

स्टेप 2: SSYoutube साइट ओपन करें

SS Youtube की वैबसाइट पर जाकर Pest Your Video Link Here की जगह पर अपनी विडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है।

SS Youtube Video Download Pic

स्टेप 3: विडियो डाउनलोड करें

आपके द्वारा लिंक पेस्ट करने के कुछ सेकंड के प्रोसैस के बाद डाले गए लिंक की विडियो की जो भी क्वालिटी मौजूद है उन सबकी डिटेल्स और डाउनलोड की लिंक Available हो जाएगी।

आप लिंक पर क्लिक करके आसानी से उस विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा भी पीसी के लिए X2Mate, Y2Mate, 10Downloader जैसी अन्य यूट्यूब विडियो सेव करने की वैबसाइट मौजूद है।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं – 50 हजार महिना तक

मोबाइल में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

आप अपने मोबाइल में विडियो डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताई वैबसाइट का सहारा भी ले सकते है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर मौजूद एप्प डाउनलोड करके उनसे भी डाउनलोड कर सकते है।

VidMate से मोबाइल में विडियो डाउनलोड

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल से VidMate App Download करके इन्स्टाल करना होगा।  इसमें यूट्यूब से ऑटोमैटिक विडियो एक्सप्लोर करने का फीचर होता है।

स्टेप 1: VidMate App को ओपन करें

आपने अपने मोबाइल फोन में vidmate app को इन्स्टाल करके उसे अपने स्टोरेज की एक्सैस देकर ओपन करना है।

स्टेप 2: VidMate में विडियो सर्च करें

आप यूट्यूब की किसी भी विडियो को VidMate के अंदर सर्च करके यां लिंक पेस्ट करके देख सकते है। यह यूट्यूब के साथ कनैक्ट होने के कारण डाइरैक्ट यूट्यूब विडियो सर्च करने का ऑप्शन देता है।

स्टेप 3: डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें –

आप विडियो सर्च करते है उसके सामने एक Download Icon आएगा। आप उस Icon पर क्लिक करते है तो उस विडियो की Quality और Size की जानकारी मिलेगी। आप अपनी पसंद के साइज़, क्वालिटी को सिलैक्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर पाएंगे।

Vidmate से डाउनलोड की हुई यूट्यूब विडियो डाइरैक्ट आपके मोबाइल फोन के फ़ाइल मैनेजर यां गैलरी में सेव होती है।

गूगल से पैसे कैसे कमाए – लाखों कमाने के नयें तरीके

निष्कर्ष –

तो दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल में आपके साथ में डिटेल्स में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी शेयर कर दी है। यहाँ पर हमने आपको मोबाइल फोन और अपने कंप्यूटर लैपटॉप दोनों में अलग अलग तरीकों से विडियो कैसे डाउनलोड की जा सकती है इसके बारे में बताया है।

इसके अलावा भी काफी सारे एप्प और वैबसाइट है जिनका इस्तेमाल विडियो को डाउनलोड करने में किया जा सकता है। अगर आपको इन एप्प से विडियो डाउनलोड करने में दिक्कत आए यां कोई एप्प काम नहीं कर रहा है तो कमेंट में जरूर बताएं।

जियो सिम का नंबर कैसे निकाले – 7 नयें तरीके

Leave a comment